लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय, यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधिमंडल के साथ वाराणसी के दौरे पर हैं। डेलीगेशन ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का भी दौरा किया। वाराणसी प्रवास के दौरान डेलीगेशन की मौजूदगी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और लखनऊ विश्वविद्यालय के बीच MOU यानी शैक्षणिक समझौता भी हुआ। इसके तहत दोनों विश्वविद्यालय के शिक्षक और छात्र मिलकर शोध कर सकेंगे। साथ ही अन्य सुविधाओं का भी आदान-प्रदान भी होगा। संस्कृत विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी भी गए हस्तलिखित पुस्तकालय भवन में पांडुलिपियां देखी और उनके प्रबंधन पर चर्चा की। 1623 की रखी शेक्सपियर कृत पुस्तक और भारत के संविधान की प्रति भी देखी। साथ ही कल्हण की राजतरंगिणी और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की ओर से 1866 से प्रकाशित पंडित पत्रिका पर चर्चा भी की।
Post Views: 3