Drishyamindia

काशी सांसद संस्कृति महोत्सव 2024; आज से जनपद स्तर प्रतियोगिता:कमिश्नरी आडिटोरियम सहित 5 जगह होगा आयोजन, गायन, नृत्य, वादन और नुक्कड़ नाटक का होगा कॉम्पिटिशन

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा अनुरूप काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के बाद अब जनपद स्तरीय काशी सांसद संस्कृति महोत्सव 2024 का आज से उद्घाटन होगा। इसका प्रतियोगता का उदघाटन कमिश्नरी आडिटोरियम में सुबह 9 बजे के बाद होगा। जो शाम पांच बजे तक चलेगा। इसमें जनपद के अलग-अलग स्कूलों के छात्र और छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। यह आयोजन 5 जगहों पर होगा। जिसमें अलग-अलग संगीत की विधा का अलग-अलग इलाकों में सेंटर पड़ा है। इस सबंध में सीडीओ हिमांशु नागपाल ने बताया- काशी सांसद संस्कृति महोत्सव 2024 जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजा 23 दिसंबर से आगाज होगा। ये प्रतियोगिता तीन दिवसीय होगी और कमिश्नरी आडिटोरियम, नामों घाट, सनबीम वरुणा, केंद्रीय तिब्बती उच्च अध्ययन विश्वविद्यालय सारनाथ और गुरुनानक पब्लिक स्कूल में इनका आयोजन होगा। 23 दिसंबर को कमिश्नर आडिटोरियम में होगी गायन प्रतियोगिता
सीडीओ ने बताया जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के पहले दिन 23 दिसंबर को 10 से 18 आयु वर्ग, 24 दिसंबर को 19 से 40 आयु वर्ग तथा नमो घाट पर 25 दिसंबर को 41 वर्ष से अधिक लोगों की गायन प्रतियोगिताएं सुबह 9 बजकर 30 मिनट से रात शाम 5 बजे तक की जाएंगी। इसके अलावा वादन प्रतियोगिता सनबीम स्कूल वरुणा सेंट्रल जेल रोड में होगी। जिसमें 23 दिसंबर को 10 से 18 आयु वर्ग 24 दिसंबर को 19 से 40 आयु वर्ग तथा 23 दिसंबर 2024 को 41 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की स्वर वाद्य, लोक वाद्य, ताल वाद्य की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी । सारनाथ में आयोजित होगी नृत्य प्रतियोगिता
उन्होंने बताया नृत्य की प्रतियोगिताएं केंद्रीय तिब्बती उच्च अध्ययन विश्वविद्यालय सारनाथ में आयोजित की जाएगी। जिसमें 23 दिसंबर 2024 को 10 से 18 आयु वर्ग, 24 दिसंबर को 19 से 40 आयु वर्ग तथा 25 दिसंबर को 41 वर्ष से अधिक की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। वहीं नुक्कड़ नाटक की समस्त प्रतियोगिताएं समस्त आयु वर्गों में गुरु नानक पब्लिक स्कूल शिवपुर में 24 दिसंबर 2024 को सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शाम के 5 बजे तक आयोजित होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े