गोरखपुर में महिला से दुष्कर्म की कोशिश और मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपी ने पहले अश्लील बातें कीं और फिर घर में घुसकर वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। मामला सहजनवा क्षेत्र के एक गांव का है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अश्लील बातें करने के बाद घर पहुंचा आरोपी
महिला ने तहरीर में बताया कि वह मछली बेचने का काम करती है। कुछ दिन पहले आरोपी ने दुकान से उसका मोबाइल नंबर लिया और फोन पर अश्लील बातें करने लगा। उसके बाद आरोपी अचानक घर पहुंचा और जबरन दुष्कर्म की कोशिश की। बेटी के शोर मचाने पर भागा आरोपी
विरोध करने पर आरोपी ने महिला का मुंह दबा दिया। इस दौरान महिला की बेटी स्कूल से घर लौटी और शोर मचाने लगी। गुस्से में आरोपी ने महिला और उसकी बेटी को बुरी तरह पीटा और धमकी देते हुए भाग गया। SO विशाल उपाध्याय ने बताया कि आरोपी जय शंकर, निवासी रानीपार, के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।