बिहिया | पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर अंग्रेजी व देसी शराब बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। तीयर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के जादोपुर गांव के महादलित टोला में छापेमारी कर पांच लीटर देसी शराब बरामद किया है। हालांकि, इस दौरान शराब का धंधेबाज मौके से भाग निकला। इस मामले में पुलिस ने एक नामजद के खिलाफ केस दर्ज की है। फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। इधर, बहोरपुर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के करजा बाजार के समीप छापेमारी कर 5 पैकेट शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में करजा गांव के अनंत यादव को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपित घूम-घूमकर शराब बेच रहा था। इसकी सूचना मिलते ही छापेमारी की कार्रवाई की गयी।
Post Views: 3