सिटी रिपोर्टर | जहानाबाद सुलतानी-पंडुई स्थित साईं सेंट्रल स्कूल में रविवार को दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन पर शानदार समारोह का आयोजन किया गया। पिछले दो दिनो से चले खेल प्रतिस्पर्द्धा में स्कूल के बच्चों ने विभिन्न प्रकार की खेल विधाओं में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद डा.अरूण कुमार ने कहा कि जीवन को समग्रता में सफल होने के लिए किताबी ज्ञान के साथ खेल कूद का बड़ा योगदान है। आज छोटे से शहर से निकलकर नवादा के इशान किशन अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर अपनी ख्याति स्थापित कर ली है। मौके पर बतौर अतिथि उपस्थित मानस इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन डा.अरूण कुमार सिन्हा व संत कोलंबस के राकेश कुमार ने कहा कि जिले के बच्चों में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। संस्था के चेयरमैन डा.सुभाष प्रसाद सिंह व एकेडमिक डायरेक्टर अनुभव सिंह ने कहा कि उनकी संस्था बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल-कूद में भी आगे िनकलने के लिए हर जरूरी व संभव मदद दे रहा है। डा. सिंह ने कहा कि वैसे भी खेल मानव जीवन का एक अभिन्न अंग है, जो हम सभी के जीवन को मानसिक व शारीरिक रूप से सशक्त एवं समृद्ध बनाता है। बच्चों को खेल के माध्यम से अनुशासन को समझना अत्यंत आवश्यक है। पूर्व सांसद डा. कुमार ने कहा कि विद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सराहनीय कार्य है, जिससे कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को खेलों में रूचि के अनुसार उनको अपने भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्लेटफार्म मिल रहा है। दो दिनों से चल रहे खेलकूद का बच्चों ने अपनी सहभागिता को पूरे उत्साह के साथ खूब आनंद लिया। बच्चों में खेल के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला।