गया|शहर के गांधी मैदान स्टेडियम में 29 दिसंबर से डॉ. फरासत हुसैन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू होगा। इस टूर्नामेंट में आठ टीमें गया की और चार टीमें बाहर की होंगी। टूर्नामेंट का फाइनल पांच जनवरी को खेला जाएगा। ये बातें रविवार को शहर के वाइट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान टूर्नामेंट की वाइस चेयरमैन डॉ. एमएन अंजुम ने कहीं। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट के जरिये फुटबॉल खिलाड़ियों को एक नया प्लेटफॉर्म मिला हैं। पिछले वर्ष इसकी शुरुआत हुई थी। खिलाड़ियों ने काफी उमदा खेल का प्रदर्शन किया था। इस बार टूर्नामेंट और भी भव्य होने वाला हैं। उन्होंने गया वासियों से अपील किया कि वे इस टूर्नामेंट में जरूर शामिल हो, ताकि खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ सके। वहीं वाइस चेयरमैन सद्दान फरासत ने बताया टूर्नामेंट का उद्घाटन 29 दिसंबर से होगा। पांच जनवरी को फाइनल है। देश के केन्द्रीय मंत्री सह गया सांसद जीतनराम मांझी इस टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे। इस बार बंगाल के खिलाड़ी भी गया में फुटबॉल मैच खेलेंगे।