Drishyamindia

रोडवेज बस ने बाइक सवार नाबालिग को रौंदा:संभल में सब्जी लेने के लिए जाते समय हादसा, साथी गंभीर रूप से घायल

Advertisement

संभल में रविवार को रोडवेज बस ने बाइक सवार दो रिश्तेदारों को रौंद दिया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और रोडवेज बस को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। आइए जानते हैं पूरा मामला…
यह हादसा रविवार शाम 5 बजे जनपद संभल के कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र में आगरा-मुरादाबाद हाईवे पर स्थित गांव कैल के निकट हुआ। अलीगढ़ डिपो की रोडवेज बस ने बाइक सवार दो रिश्तेदारों को टक्कर मारी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एम्बुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। वहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे युवक को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। देखें 3 तस्वीरें… सब्जी लेने जा रहे थे
मृतक युवक की पहचान 17 वर्षीय अमन, निवासी करियावैन, थाना जरीफनगर, जनपद बदायूं के रूप में हुई है। घायल युवक का नाम बृजेश, निवासी नगलिया मझरा सिरौरा काजी, थाना गुन्नौर, जनपद संभल है।
परिजनों के अनुसार, दोनों युवक बाइक से थाना धनारी के गांव भकरौली के बाजार से सब्जी लेने जा रहे थे। मृतक अमन पिछले एक सप्ताह से अपनी बहन के घर पर रह रहा था और बहनोई दुष्यंत की चोटों का इलाज देखने के लिए आया था। पुलिस बोली- तहरीर के आधार पर होगी कार्रवाई
इंस्पेक्टर ओमप्रकाश गौतम ने बताया कि सड़क हादसे में रोडवेज बस की टक्कर से एक युवक की मौत हुई है, जबकि दूसरा घायल हुआ है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी। रोडवेज बस को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े