सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (23 दिसंबर) को संगमनगरी प्रयागराज आ रहे हैं। वह महाकुंभ के कार्यों की हकीकत जानने के लिए लगातार प्रयागराज आ रहे हैं। दरअसल, महाकुंभ के कार्य बहुत पीछे चल रहा है। यही कारण है कि मुख्यमंत्री लगातार इसकी मानीटरिंग खुद कर रहे हैं। 12 दिसंबर और 13 दिसंबर के बाद 10 दिन बाद वह आज फिर प्रयागराज रहेंगे। वह करीब 3 घंटे तक यहां रहेंगे। दोपहर 12ः55 बजे वह यहां आ जाएंगे। अरैल के डीपीएस में उतरेंगे। वहां से अरैल मेला क्षेत्र स्थित टेंट सिटी एवं मेला सर्किट हाउस का निरीक्षण करेंगे। वहां से सीधे दशाश्वमेध घाट में पूजा अर्चना एवं स्वच्छता आरती कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। अधिकारियों के साथ करेंगे कार्यों की समीक्षा इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री प्रयागराज मेला प्राधिकरण स्थित आईसीसीसी सभागार में महाकुंभ-2025 के कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। अधिकारियों से महाकुंभ की तैयारियों के बारे में जानकारी लेंगे। इसमें मेला प्राधिकरण के साथ साथ पुलिस के भी अधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक के मुख्यमंत्री स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल पहुंचेंगे। यहां चल रहे विभिन्न कार्यों की हकीकत देखेंगे। दरअसल, स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल मंडल का सबसे बड़ा अस्पताल है, इसलिए यहां सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। SRN के बाद मुख्यमंत्री रेलवे जंक्शन, सुबेदारगंज सेतु का निरीक्षण करेंगे। शाम 4ः10 बजे प्रयागराज से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।