हरदोई में एक पैसेंजर के साथ एक ई रिक्शा चालक ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग निकले, रास्ते से गुजर रहे लोगों ने जब पीड़ित को रोता और चीखता पाया तो आरोपियों को दौड़ा कर पकड़ लिया, जिसके बाद 3 आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द किया गया है। सांडी थाना क्षेत्र में एक युवक साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। बताया गया थाना क्षेत्र के ही लड़ैतेपुरवा निवासी अखिलेश कुमार पुत्र तोता राम आदमपुर सांडी जाने के लिए सांडी बस स्टैंड से ई रिक्शा पकड़ा। जिसके बाद दो युवक और आ गए और बैठ गए। कुछ दूर जाने के बाद ई रिक्शा चालक ने कहा कि वो आदमपुर नहीं जायेगा। इसके बाद आरोप है ई रिक्शा चालक सहित ऑटो पर दो लोगों ने अखिलेश से उसका मोबाइल और पर्स छीन लिया और मारपीट कर भाग गए। सड़क किनारे अखिलेश रोने और चिल्लाने लगा, जिसके बाद वहां से गुजर रहे कार सवार लोगों ने अखिलेश की बात सुनकर आरोपियों का पीछा किया तो आरोपी खेत खेत भागने लगे, जिसके बाद आरोपियों को दौड़ा कर पकड़ लिया गया। पीड़ित युवक ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नौसहरा निवासी ज्ञानेंद्र सहित तीन लोगों को पकड़ कर थाने ले गई है और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है।