Drishyamindia

लखनऊ-छपरा वंदे भारत स्पेशल ट्रेन की बिजली गुल:मोबाइल और टार्च के सहारे कोच में बैठे रहे यात्री, साढ़े 3 घंटे लेट पहुंची कैंट स्टेशन

Advertisement

लखनऊ-छपरा वंदे भारत स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को रविवार की रात काफी फजीहत झेलनी पड़ी। यात्रियों के अनुसार, 02270 लखनऊ-छपरा स्पेशल ट्रेन में करीब एक घंटा बिजली गुल रही। बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को वाशरूम जाने में समस्याएं आईं। लोगों ने कोच में मोबाइल और टार्च जलाकर रोशनी कर रखी थी। यात्रियों के अनुसार, टेक्निकल फाल्ट के चलते जहां लगातार बिजली ट्रिप करती रही। वहीं, ट्रेन साढ़े 3 घंटे की देरी से वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंची। इस पर यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा किया। मौके पर पहुंची जीआरपी ने किसी तरह हंगामे को शांत कराया और यात्रियों को उनके गंतव्य की तरफ रवाना किया। अचानक चली गई लाइट फिर होती रही ट्रिप
ट्रेन में सफर कर रहे यात्री अतुल झा ने एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि – पिछले एक घंटे से वंदे भारत 02270 में बिना लाइट और एयर कंडीशनर के यात्री हैं। प्रीमियम प्राइस पर हमें लोअर क्लास की सर्विस दी जा रही है। इसके साथ उन्होंने दो फोटो भी शेयर की है। उनसे रेलवे ने जब समस्या के समाधान के लिए पीएनआर नंबर और फोन नंबर मांगा तो उन्होंने ना कर दिया और बस समस्या के समाधान की बात कही। साढ़े तीन घंटे की देरी से पहुंची कैंट
तकनीकी खामी के चलते ट्रेन अपने निर्धारित समय 7 बजकर 33 मिनट की जगह 10 बजकर 50 मिनट पर कैंट स्टेशन पहुंची। यात्रियों ने स्टेशन पर पहुंच कर शिकायत किया और बताया- चलती ट्रेन में एक घंटा पहले लाइट ट्रिप कर गयी। सभी किसी अनहोनी की आशंका से डर गए पर ट्रेन चलती रही और बिजली आती जाती रही। ऐसे में लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। वाशरूम में पानी भी नहीं आ रहा था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े