वाराणसी के ज्ञानवापी में गैरहिंदुओं के प्रवेश पर रोक संबंधी मामले पर सोमवार को कोर्ट में सुनवाई होगी। सिविल जज सीनियर डिविजन (फास्ट ट्रैक) युगल शंभु की अदालत में दोनों पक्ष अपनी दलीलें रखेंगे। केस की सुनवाई लगातार टलने के बाद आज दोनों पक्षों की जिरह संभावित है। विष्णु गुप्ता आदि ने कोर्ट में वाद दाखिल कर ज्ञानवापी में गैरहिंदुओं का प्रवेश वर्जित करने, सर्वे के दौरान सामने आई शिवलिंग आकृति के राग-भोग व पूजा-दर्शन एवं अन्य धार्मिक आयोजन की अनुमति की मांग की है। इसमें वादी ने अमीन सर्वे कराने की अर्जी दाखिल की गई थी। यह अर्जी खारिज हुई तो मूल प्रकरण में जवाबदेही पर सुनवाई होगी। हिंदू पक्ष की याचिका में कहा गया था कि वजूखाना क्षेत्र का विस्तृत सर्वे जरूरी है ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि धार्मिक स्थल का स्वरूप क्या है।
Post Views: 3