लखनऊ के बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन ने संगठन विस्तार एवं सदस्यता अभियान आयोजित किया। रविवार को आयोजित हुए इस कार्यक्रम में पदाधिकारियों का मनोनयन भी किया गया। वहीं क्षेत्र के किसानों से अधिक से अधिक किसानों से सदस्यता ग्रहण करने की अपील की गई। बीकेटी तहसील क्षेत्र मवई कला खंतारी गांव बाजार में भारतीय किसान यूनियन द्वारा संगठन विस्तार एवं सदस्यता अभियान चलाया गया। रविवार को आयोजित हुए इस कार्यक्रम में संगठन को मजबूत बनाने के लिए भाकियू जिलाध्यक्ष आलोक वर्मा ने इंद्रेश यादव को जिला उपाध्यक्ष, करमजीत यादव को जिला सचिव तथा अनूप श्रीवास्तव को जिला मीडिया प्रभारी के लिए मनोनीत किया गया। इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष आलोक वर्मा ने कार्यक्रम में मौजूद सभी किसानों से अपील की है किसानों के साथ किसानों के विकास के लिए सभी किसान भारतीय किसान यूनियन की सदस्यता ग्रहण कर संगठन को मजबूत बनाने का काम करें। वहीं भारतीय किसान यूनियन के बीकेटी तहसील अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि सदस्यता अभियान पहले से ही चल रहा था। वहीं इस अभियान को और सफल बनाने के लिए यूनियन के वरिष्ठ पदाधिकारी एकत्रित हुए हैं। इसमें भाकियू के उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री आशुल चौधरी, मंडल अध्यक्ष युवा समीर यादव, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार यादव जिला कोषाध्यक्ष संजीव वर्मा जिला मीडिया प्रभारी शरद शर्मा भी इस कार्यक्रम में पहुंचे हैं ।