Drishyamindia

पंचायत में बदमाशों ने पिता-बेटे को मारा चाकू:गोपालगंज में जमीन के विवाद के समझौता के लिए बुलाई गई थी, बात बिगड़ने पर अटैक

Advertisement

गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पकहां गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है। मारपीट मामले में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर पंचायती के दौरान पिता और बेटा को चाकू गोद दिया जबकि तीन अन्य लोगों को लाठी डंडे से हमला कर जख्मी किया गया। सभी जख्मी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जख्मी लोगों में बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पकहां गांव निवासी सूरज राय का बेटा यादव लाल राय, केदार राय, यादव लाल राय का बेटा प्रमोद कुमार, सनेही राय और केदार राय का बेटा साधु राय शामिल है। बताया जाता है कि जख्मी यादव लाल राय और उनके पाटीदारों के बीच साढ़े चार बीघा जमीन को लेकर पिछले कई महीने से विवाद चल रहा था। इसी बीच विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत बुलाई गई, लेकिन पंचायती के दौरान बात बिगड़ने लगी और दोनों पक्ष आपस में उलझ गए। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। एक पक्ष से पांच लोगों पर लाठी-डंडा और चाकू से हमला कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने यादव लाल राय और उनके बेटा प्रमोद कुमार को चाकू गोद दिया गया जबकि अन्य तीन लोगों पर लाठी डंडे से हमला कर दिया गया। फिलहाल इस हमले में घायल सभी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जख्मी यादव लाल राय ने बताया कि हम लोगों की जमीन पर ही आरोपियों द्वारा अपने मकान का निर्माण कराया जा रहा है जबकि पूर्व में ही आरोपियों ने अपने हिस्से का जमीन बेच चुके हैं। हम लोगों की जमीन पर अपना मकान बना रहे लोगों का विरोध किया गया, जिसके बाद आरोपियों ने कहा कि ये हम लोगो का जमीन है और इसी पर अपना मकान बनाएंगे। इसके बाद पंचायती बुलाई गई पंचायती के दौरान भी वह हम लोगों की जमीन छोड़ना नहीं चाहते थे, जिसके बाद वह पंचायत से उठकर चाकू से हमला कर दिया। इसमें चाकू लगने से दो और लाठी डंडे से तीन लोग जख्मी हो गए। बैकुंठपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े