रोहतास जिले के NH-2 पर रविवार देर रात पखनारी गांव के पास खड़े एक ट्रक में अचानक आग लग गई। लोगों ने इसकी सूचना शिवसागर थाना को दी। सूचना मिलते ही थाना ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी भेजी। लेकिन आग पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं हो पा रहा था। जिसके बाद सासाराम हेड क्वार्टर से बड़ी गाड़ी मंगाई गई। घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक ट्रक का केबिन जलकर राख हो गया। बता दें कि ट्रक पर पार्ट्स लोड था, जो यूपी की ओर जा रहा था। इसी दौरान पखनारी के पास वाहन खड़ा था। इसी बीच अचानक आग लग गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि खड़े ट्रक में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। सूचना के बाद दमकल की गाड़ी भेजी गई। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना के बाद सुरक्षा के दृष्टि से परिचालन ठप किया गया था, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। लेकिन अब परिचालन सामान्य हो गया है। उन्होंने बताया कि घटना शिवसागर और चेनारी थाना के सीमावर्ती क्षेत्र में हुआ है, चेनारी थाना को भी सूचना दे दी गई है।