भागलपुर के जगदीशपुर रेलवे हॉल्ट के समीप मिले शव मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है। मृतक के मां के लिखित आवेदन पर FIR किया गया है। जिसमें गांव के ही सुनील महतो, बालकरण महतो, विक्रांत महतो जगदीशपुर निवासी सोनू शाह और भवानीपुर निवासी अभिषेक कुमार के खिलाफ हत्या के नामजद आरोपी में शामिल है। मालूम हो कि रविवार की अहले सुबह जगदीशपुर रेलवे हाल्ट के समीप खून से लथपथ एक शव मिले थे। शव योगीवीर निवासी आकाश उर्फ कारू का था। जिसके मुंह और नाक से खून निकल रहा था। पूरे मामले में परिजनों ने हत्या का आशंका जताया था और हत्या करने का आरोप भी गांव के ही लोगों पर लगाया गया था। इस मामले में परिजनों ने बताया था कि मृतक का बड़ा भाई शराब तस्करी की पुलिस को सूचना दिया करते थे। जिसका विरोध अक्सर माफिया करते और जान मारने की धमकी भी दिया था। इस मामले में पहले बात थाना तक पहुंची थी तो दोनों तरफ से आवेदन थाने में दिया गया था लेकिन पुलिस की कार्रवाई ढीली होने की वजह से शराब माफिया का मनोबल बढ़ गया। इसी वजह से हत्या होने की आशंका जताई गई है। मामले को लेकर थाना अध्यक्ष सह ट्रेनी डीएसपी विशाल आनंद ने बताया कि मृतक के मां के आवेदन पर प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।