गोंडा से गोरखपुर और गोंडा से सीतापुर रेलवे प्रखंड पर इस समय अत्यधिक कोहरा होने के कारण ट्रेनों के संचालन में परिचालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अत्यधिक कोहरा होने के कारण पैसेंजर ट्रेनों के संचालन कर रहे परिचालकों के साथ हो रही दिक्कतों को लेकर के अब पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा कई पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त किया गया है। पैसेंजर ट्रेनों के संचालन होने से सुपरफास्ट ट्रेन भी काफी लेट चल रही है क्योंकि अत्यधिक कोहरा होने के कारण अधिक स्पीड में पैसेंजर ट्रेनों को परिचालक नहीं चला पा रहे हैं। पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा गोरखपुर से चलने वाली 5031 गोरखपुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी 31 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। गोंडा से गोरखपुर तक चलने वाली 05032 गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 31 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। गोंडा से सीतापुर तक चलने वाली 05453 गोंडा-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 30 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। वही सीतापुर से गोंडा तक चलने वाली सीतापुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी 30 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह द्वारा जानकारी दी गई है। कि अत्यधिक कोहरा होने के कारण परिचालकों को ट्रेनों के संचालन में काफी दिक्कतें हो रही थी जिसके चलते पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त किया गया है। पैसेंजर ट्रेनों के जगह दूसरे ट्रेन से यात्री गोंडा से गोरखपुर और सीतापुर से गोंडा गोरखपुर से गोंडा और सीतापुर से गोंडा तक यात्रा कर सकेंगे। पैसेंजर ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है अब यात्रियों को गोरखपुर,सीतापुर जाने के लिए सुपरफास्ट या एक्सप्रेस ट्रेन का ही सहारा लेना पड़ेगा।