बलिया के भीमपुरा पुलिस ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के खिलाफ नारेबाजी और पुतला फूंकने के मामले में 12 नामजद और 08-10 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में न्यायालय भेजा गया। यह कार्रवाई एसआई वरूण कुमार की लिखित तहरीर पर की गई। नारेबाजी और पुतला जलाने का मामला
एसआई वरूण कुमार ने अपनी तहरीर में बताया कि वह अपने साथियों के साथ क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि सिकरिया नहर पुलिया पर कुछ लोग नारेबाजी कर रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके बाद इन लोगों ने गृहमंत्री का प्रतीकात्मक पुतला जलाया, जिससे रोड जाम हो गया। सांसद और प्रशासन के खिलाफ विरोध
इस दौरान विरोध कर रहे लोग उग्र हो गए और शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। समझाने के बावजूद जब वे शांत नहीं हुए, तो पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और अन्य की पहचान कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।