Drishyamindia

गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम मेमू गाड़ी 28 दिसम्बर तक निरस्त:महाकुम्भ-2025 के कारण रेलवे गाड़ियों का किया निरस्तीकरण

Advertisement

महाकुम्भ-2025 को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के फाफामऊ-उग्रसेनपुर खण्ड में दोहरीकरण कार्य के कारण रेलवे प्रशासन ने यातायात एवं पावर ब्लॉक दिए हैं। इसके चलते कई गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन और नियंत्रण किया गया है। गाजीपुर सिटी से चलने वाली गाड़ियां निरस्त
गाजीपुर सिटी से 28 दिसम्बर तक चलने वाली 05437 गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम मेमू गाड़ी निरस्त रहेगी। इसी प्रकार, 22 से 28 दिसम्बर तक प्रयागराज संगम से चलने वाली 05438 प्रयागराज संगम-गाजीपुर सिटी मेमू गाड़ी भी निरस्त रहेगी। मार्ग परिवर्तन से प्रभावित गाड़ियां
इसके अलावा, छपरा से 24 और 26 दिसम्बर को चलने वाली 11059 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित किया जाएगा। यह गाड़ी प्रयागराज जं.-फूलपुर-जंघई-जफराबाद-शाहगंज के बजाय प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस-वाराणसी जं.-औंड़िहार-मऊ के रास्ते चलाई जाएगी। इस मार्ग परिवर्तन के कारण गाड़ी के ठहराव कई स्टेशनों पर नहीं होंगे। इसी प्रकार, 23, 25 और 27 दिसम्बर को चलने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस का भी मार्ग परिवर्तन किया जाएगा। गाजीपुर सिटी से बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में बदलाव
गाजीपुर सिटी से 24 दिसम्बर को चलने वाली 20942 गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का समय भी नियंत्रित किया गया है। यह गाड़ी अब 120 मिनट देर से, यानी 19:30 बजे के बजाय 21:30 बजे चलेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े