Drishyamindia

बुलंदशहर में पोस्टमॉर्टम में देरी पर भड़के विधायक:खुद ही पहुंच गए पीएम हाउस, लखनऊ से आया फोन तो रात में ही दौड़े अफसर

Advertisement

बुलंदशहर में सड़क दुर्घटना में मरे दो युवकों में पोस्टमॉर्टम न होने की शिकायत पर सिकन्दराबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह भड़क गए। रात करीब 10 बजे वह जिला अस्पताल स्थित पीएम (पोस्टमार्टम) हाउस पहुंच गए। यहां उन्होंने स्वास्थ्य अफसरों को जमकर फटकारा। कहा- क्या यह परिजन रातभर ठंड में यहीं बैठेंगे। इन्हें पोस्टमॉर्टम करके शव दीजिए। इसी दौरान विधायक ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को भी मामले से अवगत करा दिया। डिप्टी सीएम कार्यालय से जैसे ही जिले के अफसरों को फोन आया तो हड़कंप मच गया। आनन फानन में दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम करा गया। इस प्रक्रिया के दौरान विधायक वहीं अड़े रहे। परिजनों को शव मिलने के बाद ही वह वहां से हटे। क्या था पूरा मामला
रविवार को बुलंदशहर के औरंगाबाद और चोला क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। इसके बाद शव को जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया। दोनों शवों को मोर्चरी में रख दिया गया, लेकिन बहुत देर तक कोई डॉक्टर पोस्टमार्टम के लिए नहीं आया। काफी देर बाद परिजनों ने मेडिकल स्टाफ से पूछा तो बताया गया कि अब रात हो गई है। पोस्टमॉर्टम सुबह होगा। इसकी जानकारी किसी ने विधायक लक्ष्मीराज सिंह को दी। विधायक लक्ष्मीराज सिंह आनन फानन में रात के 10 बजे जिला अस्पताल पहुंच गए। पोस्टमॉर्टम न होने पर उन्होंने अफसरों की जमकर क्लास लगाई। इसके बाद पूरे घटनाक्रम से डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य महकमा संभाल रहे ब्रजेश पाठक को अवगत कराया। डिप्टी सीएम ऑफिस से तुरंत सीएमओ बुलंदशहर को जानकारी दी गई। सीएमओ तुरन्त बुलंदशहर पहुंचे और पोस्टमार्टम कराया। परिजनों को शव मिलने के बाद ही विधायक और सीएमओ वहां से गए। कौन हैं लक्ष्मीराज सिंह
लक्ष्मीराज सिंह जिले की सिकन्दराबाद विधानसभा से पहली बार के विधायक हैं। वह छात्र राजनीति से जुड़े हुए हैं। 2001 में वह एवीबीपी से छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव जीते थे। इसके बाद वह भाजपा में सक्रिय भूमिका में जुड़ गए। वह भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं। इनकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य हैं। विधायक लक्ष्मीराज सिंह की गिनती मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबियों में होती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े