गुमला के गांवों में 18 जंगली हाथी घूम रहे हैं। हाथियों का झुंड बीती रात भरनो प्रखंड के मलगो बरटोली गांव पहुंचा। वहां ग्रामीण किशुन लोहरा के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही दरवाजा तोड़कर घर के अंदर रखे 9 बोरा धान भी हाथियों ने चट कर दिया। इसी गांव के जितबाहन लोहरा और अजय लोहरा के घर को भी हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। इन ग्रामीणों के घरों को हाथी द्वारा क्षतिग्रस्त कर देने के बाद अब इनके रहने में काफी परेशानी हो रही है। वन विभाग की टीम ने भगाया तो दूसरे गांव पहुंचे हालांकि सूचना मिलने के बाद रात में ही वन विभाग की टीम और भरनो पुलिस गांव पहुंची। यहां टीम ने सुपा महुवाटोली स्थित आम बगान से हाथियों के झुंड को भगा दिया। जिसके बाद हाथियों का झुंड मलगो होते हुए भरनो अस्पताल के पीछे पंडरानी के सरना पतरा के पास पहुंच कर अपना डेरा जमा दिया है। इस दौरान हाथियों के झुंड ने दर्जनों किसानों के खेतों में लगे मटर, गेंहू, आलू, प्याज आदि सब्जियों की खेती को रौंदकर बर्बाद कर दिया है। ग्रामीण कर रहे मुआवजे की मांग इस तरह की घटना के बाद सभी प्रभावित किसानों ने वन विभाग से उचित मुआवजे की मांग की है। वहीं क्षेत्र से हाथियों को भागने की मांग की है। इधर, हाथियों को देखने के लिए ग्रामीणों की हुजूम उमड़ रही है। इस संबंध में प्रभारी वनपाल राकेश कुमार मिश्रा ने ग्रामीणों को हिदायत देते हुए कहा कि हाथियों के नजदीक नहीं जाएं। उनके साथ छेड़छाड़ नहीं करें। इस बात का पूरा ध्यान रखें कि शराब के नशे में तो उनके नजदीक बिल्कुल नहीं जाएं। उन्होंने कहा हाथियों के साथ छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जितने भी किसानों के मकान, धान और फसल आदि बर्बाद हुआ है वैसे प्रभावित लोगों को विभाग की ओर से जांच करने के बाद प्रक्रिया पूरा कर मुआवजा दिया जाएगा।