समस्तीपुर रोसरा मुख्य सड़क पर मोरदिवा पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास पिकअप और बाइक के बीच हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र केवश निजामत वार्ड एक मोहल्ला निवासी रामश्रेष्ठ महतो के पुत्र अमरजीत कुमार 18 वर्ष के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर मुफस्सिल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। बताया गया है कि युवक सुबह समस्तीपुर बाजार से बाइक पर सवार होकर वापस घर केशव निजामत गांव लौट रहा था। इसी दौरान रोसरा की ओर से आ रही एक पिकअप से उसकी सीधी टक्कर हो गई । जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद शोर होने पर जुटे आसपास के लोगों ने उसे तत्काल मोरदीवा पीएचसी लाया। जहां से उसे सदर अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर इस घटना को अंजाम देने के बाद पिकअप चालक पिकअप लेकर फरार हो गया। मुफस्सिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि बाइक और पिकअप के बीच हुई टक्कर में युवक की मौत हुई है। शव को जब्त कर पोस्टमार्टम कराया गया है। पिकअप चालक घटना के बाद फरार हो गया है। घटना को लेकर एक प्राथमिक की दर्ज कराई जा रही है।