दरभंगा के बहेड़ा थाना क्षेत्र के धेरुख में मस्जिद के निकट विगत 18 दिसंबर की रात किराना एवं खाद्य व्यवसायी से हथियार के बल पर हुई लूटकांड में संलिप्त दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से लूट किये गए 9550 नगद सहित लूटे गए पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड और घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल जब्त किया गया है। बेनीपुर एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने कहा कि तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पूरे मामले का उद्भेदन किया गया है। पकड़े गए युवक की पहचान धेरुख निवासी कन्हैया झा और बलहा निवासी आनंद कुमार उर्फ आदित्य कुमार मिश्रा के रूप में की गई है। घटना के मुख्य सूत्रधार व्यवसायी के गांव के ही कन्हैया झा है। पकड़े गए युवकों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। कन्हैया झा पहले भी मोटरसाइकिल चोरी के मामले में भी जेल जा चुका है। मामले का खुलासा घटना के चार दिनों के अंदर किया गया है। एक अपराधी और प्रयुक्त मोटरसाइकिल अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। क्या है पूरा मामला बता दें कि धेरुख निवासी किराना व्यवसायी अमर कुमार झा, राधेश्याम झा और खाद-बीज व्यवसायी सुनील कुमार झा अन्य दिनों की तरह 8 दिसंबर की रात भी एक ही मोटरसाइकिल से सवार होकर घर लौट रहे थे। इस दौरान दुकान से कुछ ही दूरी पर घात लगाए बैठे 3 अपराधियों ने उनलोगों पर हमला कर तीन लाख से अधिक रुपए लूट कर अपाची बाइक पर सवार हो फरार हो गए। लूटपाट के दौरान एक व्यवसायी अमर कुमार झा बुरी तरह जख्मी भी हो गए। जिनका फ़िलहाल इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी बहेड़ा पुलिस से लेकर दरभंगा एसएसपी को मिलने के बाद मामले की गंभीरता से जांच की गई। पूरे मामले के उद्भेदन में बहेड़ा थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी, दरोगा रंजीत कुमार सिंह, अजीत कुमार, रंजय कुमार सिंह, बी बी एन सिंह समेत अन्य लोग शामिल थे।