ग्रेटर नोएडा की बादलपुर थाना पुलिस ने एक युवती की हत्या के मामले में उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। प्रेमी ने चाकू खोपकर युवती की हत्या कर दी। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल चाकू को भी बरामद कर लिया है। आरोपी के द्वारा युवती के घर पहुंच कर ही इस घटना को अंजाम दिया गया। सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि 21 दिसंबर को बादलपुर थाने पर एक व्यक्ति द्वारा तहरीर दी गई कि वीरेन्द्र नाम के युवक ने उसकी बेटी पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गई और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। रविवार को लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए युवती की हत्या करने वाले आरोपी विरेन्द्र को कल्दा पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। लड़की के घर जाकर चाकू से मारा
डीसीपी ने बताया कि थाना बादलपुर के अंतर्गत राखी (22) निवासी सत्यम रेजिडेंसी कॉलोनी, छपरौला और वीरेंद्र निवासी तोमडी, थाना औरंगाबाद, जिला बुलंदशहर जो काफी समय से एक दूसरे से प्यार करते थे तथा लड़का और लड़की के परिवार वाले भी लगभग 5-6 सालों से एक-दूसरे से परिचित थे। 21 दिसम्बर को वीरेंद्र उस लड़की के घर आया था। उस समय लड़की की मां तथा दादी घर मौजूद थी। तभी कुछ समय बाद किसी बात को लेकर राखी तथा वीरेंद्र दोनों में झगड़ा हुआ और वीरेंद्र ने राखी को चाकू मारकर घायल कर दिया, जिसको इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने राखी को मृत घोषित कर दिया । बताया जा रहा है कि उन दोनों के बीच शादी को लेकर विवाद हुआ था। दरसअल वह लगातार लड़की पर शादी का दबाव बना रहा था। लेकिन लड़की के परिजन उसकी कहीं और शादी करना चाहते थे। इसी बात को लेकर उन दोनों के बीच विवाद हुआ। उसने चाकू से उस पर वार कर दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया है।