सहारनपुर के थाना फतेहपुर में एक युवक गाली-गलौज करते हुए ठेकेदार पर ईंट पत्थर बरसाए और फोन पर अन्य साथियों को बुला लिया। जिससे मौके पर हंगामा खड़ा हो गया और लोगों की भीड़ जमा हो गई। कमीशन मांगने पर हुआ झगड़ा
बताया जाता है कि शेरपुर, बिहारीगढ़ निवासी ठेकेदार शाकिब से फिरोज नाम के युवक ने कमीशन मांग। लेकिन ठेकेदार ने विरोध करते हुए कमीशन देने से मना कर दिया। आरोप है फिरोज ने गुस्से में आकर ठेकेदार से गाली गलौज करना शुरू कर दिया और ठेकेदार पर हमला बोल दिया। आरोप है फिरोज ने ठेकेदार पर ईंट-पत्थर से हमला किया, जिसमें ठेकेदार बाल-बाल बच गया। थाना फतेहपुर में ठेकेदार द्वारा लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पूरे मामले में सहारनपुर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में पुलिस द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही की गई हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फिरोज एक दबंग टाइप का व्यक्ति है, जिसका विवादों से पुराना नाता है। पहले भी कई मामलों में उसका नाम आ चुका है।