हरदोई में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, घटना में तीन लोग बुरी तरह ज़ख्मी हुए है। घटना के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर शराब पीकर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने पर शिकायती पत्र दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। शराब पीकर मारपीट करने का आरोप सुरसा थाना क्षेत्र के ओदरा नेवलिया निवासी शिवदयाल पुत्र चेतराम ने अपने गांव निवासी एक परिवार पर शराब पीकर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। घटना में शिवदयाल व उसके दो भाई सहित तीन लोग घायल हो गए। पीड़ित ने घटना की शिकायत सुरसा थाना पर दर्ज कराई है। शिवदयाल और परिवार पर हमला
पीड़ित शिवदयाल पुत्र चेतराम ने बताया कि वह अपने मकान के सामने बैठे थे। इसी दौरान गांव के दबंग किस्म के बडक्के, सुबेस, धीरू और पुत्तन लाल शराब के नशे में पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने लाठी-डंडों से शिवदयाल पर हमला कर दिया। जब उनके बेटे कमलेश और भाई मनीराम उन्हें बचाने आए, तो आरोपियों ने उन पर भी हमला किया। शिवदयाल ने यह भी बताया कि आरोपियों ने पत्थरों से हमला कर परिवार को और डरा दिया। इस हमले में तीनों घायलों को गंभीर चोटें आईं। पीड़ित पक्ष ने घटना की शिकायत सुरसा थाने में दर्ज कराई है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच में जुटी
थानाध्यक्ष अनेक पाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है।