मथुरा में तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी लगते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। थाना शेरगढ़ के गांव ख़ुर्शी के पास दो बाइक आपस में टकरा गई। जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। कटरा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमें एक व्यक्ति की मौत और दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक राजस्थान के कामा थाना क्षेत्र के गांव विरार निवासी यादराम (45) अपने साथी ओमप्रकाश के साथ बाइक से नौहझील जा रहा था। जैसे ही वह शेरगढ़ क्षेत्र के गांव ख़ुर्शी के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रही दूसरे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिसमें यादराम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पुलिस ने घायल ओमप्रकाश और एक अन्य व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराकर घटना की जानकारी परिजनों को दी। घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। जिसमें मृतक व्यक्ति यादराम के भतीजे महावीर सिंह ने बताया कि उनके चाचा किसी काम से नौहझील जा रहे थे, तभी रास्ते में एक्सीडेंट हो गया और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उनके साथ बाइक पर बैठे ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। वहीं पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।