Drishyamindia

आग में जलकर मिठाई की दुकान राख:मुंगेर में लोग बोले- असमाजिक तत्वों ने शॉप को किया आग के हवाले, 40 हजार की संपत्ति खाक

Advertisement

मुंगेर के लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के कठोर लड्डूआ आहर स्थित एक मिठाई दुकान मे असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी। इस दौरान दुकान मे कोई मौजूद नहीं था। कठोर गांव निवासी जलेबी पंडित ने बताया कि घटना के समय वह खजुरिया हाट मे दुकान लगाए हुए था। सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंचा। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि इस दौरान सब कुछ जलकर राख हो गया। अगलगी मे 40 हजार रुपए की संपत्ति जलकर राख हुई है। पीड़ित दुकानदार ने इस संबंध मे स्थानीय थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने थाना को दिए आवेदन के माध्यम से बताया कि इससे पूर्व भी मार्च 2021 मे असामाजिक तत्वों ने उनकी दुकान मे आग लगा दी थी। उस समय भी उन्होंने थाना से न्याय की गुहार लगाई थी। अब तक बदमाश पकड़ा नहीं गया। दुकानदार गरीब परिवार से है। किसी तरह से दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। उन्होंने बताया कि इसी दुकान के सहारे उसके परिवार का खर्चा चलता है। घटना को लेकर लड़ैयाटांड़ थानाध्यक्ष विभांशु शेखर भास्करम ने बताया कि पीड़ित के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। सामाजिक तत्वों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े