पूर्णिया में सोमवार सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई। दोनों काम से घर लौट रहे थे, तभी उनके घर से 500 मीटर पहले एक अज्ञात फोर व्हीलर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे की कुछ ही देर बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय ने दोनों की पहचान की, जिसके बाद आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। घटना रघुवंश नगर थाना के वरुणा गांव के वार्ड 14 की है। मृतक की पहचान वरुणा गांव के रहने वाले शिवचरण दास के 18 साल के बेटे सुभाष कुमार और भिखारी दास के 25 साल के बेटे अमन कुमार के रूप में हुई है। अमन की 6 महीने पहले ही शादी हुई थी। हादसे को अंजाम देने वाली गाड़ी की तलाश घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया है। पुलिस ने कहा कि हादसे को अंजाम देने वाली गाड़ी की तलाश की जा रही है। मृतक के बड़े भाई शिवरथ दास ने बताया कि दोनों वर्णेश्वर स्कूल में काम कर वापस घर लौट रहे थे। तभी चार चक्का बहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय की मदद से दोनों को आनन फानन में अस्पताल में एडमिट कराया गया और परिजनों को घटना की सूचना दी गई। जब तक परिजन अस्पताल पहुंचते, दोनों की मौत हो चुकी थी। उधर, हादसे के बाद ड्राइवर फोर व्हीलर लेकर फरार हो गया।