रविवार को प्रदेश भर में यूपी पीसीएस परीक्षा आयोजित की गई। एटा जिले में पहली बार यह परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें जिले के 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद एक परीक्षार्थी ईयर बड्स लेकर परीक्षा केंद्र में पहुंच गया। जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज में पहली पाली की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी राघवेंद्र प्रताप सिंह के गले में ईयर फोन की लीड पाई गई। कक्ष निरीक्षक ने सर्च के दौरान उसे पकड़ा। हालांकि, परीक्षार्थी ने ईयर बड्स का इस्तेमाल नहीं किया था। सवाल यह है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बीच वह ईयर बड्स लेकर कक्षा के अंदर कैसे पहुंचा। पुलिस कर रही मामले की जांच घटना की जानकारी मिलने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट विमल कुमार और स्टेटिक मजिस्ट्रेट विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने ईयर फोन की लीड को बरामद कर लिया। केंद्र व्यवस्थापक प्रवेश पांडे की लिखित शिकायत पर आरोपी परीक्षार्थी के खिलाफ उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 की धारा 3 और 4 के तहत कोतवाली नगर में एफआईआर दर्ज कराई गई। थाना प्रभारी राजेश कुमार चौहान ने बताया कि केंद्र व्यवस्थापक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। ईयर फोन बरामद कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।