कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र के इंद्रानगर स्थित राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास में आईटीआई छात्रा से मारपीट करने के मामले में वीडियो के सामने आने के बाद कल्याणपुर पुलिस ने छात्रा की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है। घटना में एससी एसटी एक्ट लगने के बाद इसकी विवेचना एसीपी कल्याणपुर ने शुरू कर दी है। एसीपी के मुताबिक मामले में जल्द चार्जशीट दाखिल की जाएगी। बीती 18 दिसम्बर को छात्रावास में आईटीआई छात्रा से वहां से कर्मचारी गुड़िया ने शराब के नशे में बाल पकड़कर थप्पड़ लात घूंसों से पीटा था। साथ ही जातिसूचक शब्द कहकर उसे अपमानित किया था। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया था। मारपीट का कारण तलाशेगी पुलिस छात्रा द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में लिखा है कि वह अपने रूम में मौजूद थी और गुड़िया ने आंगन से आवाज लगाई थी। उसने गुड़िया की आवाज सुनी और रूम से ही कहा कि वो उपस्थित है। उसके बाद भी गुड़िया ऊपर चढ़कर आई। उसके रूम का दरवाजा खटखटाया। साथ रहने वाली छात्रा को बाहर किया और फिर उसके साथ मारपीट की। पुलिस के मुताबिक ऐसा क्यों किया गया यह विवेचना में स्पष्ट हो जाएगा। 2 दिसम्बर को भी दी थी धमकी छात्रा के मुताबिक बीती दो दिसम्बर को भी गुड़िया सिंह ने उसे देख लेने, सबक सिखाने और कैरियर बर्बाद कर देने की धमकी दी थी। जब उसने वार्डन किरण बाला से इसकी शिकायत दर्ज कराई तो उन्होंने कार्रवाई करने के बजाए उलटा पीड़िता छात्रा को डांट लगाकर चुप करा दिया था। इस घटना के बाद जब रिपोर्ट दर्ज हुई तो समाज कल्याण विभाग ने भी कर्मचारी गुड़िया सिंह को हटा दिया है। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि घटना की विवेचना उनके द्वारा शुरू कर दी गई है। कारण और पुराने बिन्दुओं पर विवेचना की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले में जल्द चार्जशीट दाखिल आगे की कार्रवाई की जाएगी।