सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के हल्लौर में स्थित नवनिर्मित बाबहानी जीवन रक्षा हॉस्पिटल का उद्घाटन सांसद जगदंबिका पाल ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के आधुनिक अस्पतालों का खुलना एक महत्वपूर्ण कदम है। अस्पताल में लखनऊ के डॉक्टर सहित अच्छे विशेषज्ञों की सेवाएं मिलेंगी, जिससे ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। अस्पताल का उद्देश्य क्षेत्रवासियों की सेवा
अस्पताल के संस्थापक डॉक्टर फखरुल हसन ने बताया कि उनका सपना क्षेत्रवासियों की सेवा करना है। कोरोना महामारी के दौरान क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। इसी समस्या को हल करने के उद्देश्य से हल्लौर में यह मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल स्थापित किया गया है। अस्पताल में महिला एवं शिशु चिकित्सा के साथ-साथ सामान्य चिकित्सा, सर्जरी और अन्य आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। समाज सेवा के लिए जाने-माने डॉक्टरों की मौजूदगी
डॉक्टर फखरुल हसन ने बताया कि अस्पताल में समय-समय पर देश के प्रसिद्ध डॉक्टर समाज सेवा के तहत अपनी सेवाएं देंगे। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग गंभीर बीमारियों के समय न तो दर-दर भटकें और न ही उन्हें शहरों में इलाज के लिए लंबी यात्रा करनी पड़े। उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य लोग रहे उपस्थित
इस उद्घाटन समारोह में इंजीनियर इरशाद अहमद खान, कसीम रिजवी, इंजीनियर कामरान, संजू, तनवीर, बशीर हसन, चिंकू यादव, सच्चिदानंद पांडे, राजेश द्विवेदी, वसी अहमद, अफरोज मालिक, इरफान मालिक, गुफरान मालिक सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।