Drishyamindia

जालौन में शराबी डॉक्टर की करतूत:नशे में धुत डॉक्टर ने तीमारदार से की गाली-गलौज

Advertisement

जिले के माधौगढ़ तहसील स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत और भी बदतर हो गई है। यहां तैनात प्रभारी डॉक्टर कुलदीप राजपूत शराब के नशे में धुत होकर मरीजों का इलाज कर रहे थे। रविवार रात को एक सड़क हादसे में घायल मरीज का इलाज कराने अस्पताल पहुंचे तीमारदार से डॉक्टर का विवाद हो गया। डॉक्टर ने तीमारदार को गाली-गलौच करते हुए नशे में धुत होकर सिगरेट भी पीनी शुरू कर दी, जिसकी वीडियो तीमारदार ने बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल बेहाल
मामला माधौगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां रविवार रात हिम्मतपुरा रोड पर सड़क हादसा हुआ था। घायल मरीज को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन उस समय प्रभारी डॉक्टर कुलदीप राजपूत शराब के नशे में धुत होकर अस्पताल पहुंचे। नशे में धुत डॉक्टर को देखकर तीमारदारों ने विरोध किया, जिससे विवाद बढ़ गया। डॉक्टर ने गाली-गलौच करने के साथ-साथ तीमारदारों के सामने सिगरेट पीना भी शुरू कर दिया। इस घटना के बाद तीमारदार ने डॉक्टर के खिलाफ कोतवाली में लिखित शिकायत दी और मुख्यमंत्री को कार्यवाही के लिए वीडियो भेजा। वीडियो वायरल, शिकायत पर कार्रवाई की मांग
तीमारदारों ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के माध्यम से डॉक्टर की नशे में धुत हालत और गाली-गलौच की पूरी कहानी बताई। उन्होंने मांग की है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जाए और दोषी डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े