सीवान के दरौंदा थाना क्षेत्र के दरौंदा रेलवे क्रॉसिंग के पास भाजपा के कार्यकर्ता राजकुमार ठाकुर की गाड़ी अनबैलेंस होकर गड्ढे में गिर गई, जिसके बाद उनकी मौत हो गई है। गाड़ी सड़क से 10 फीट नीचे गड्ढे में जाकर गिर गई, जिससे घटनास्थल पर है राजकुमार ठाकुर की मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोग पहुंचे और किसी तरह से शव को गाड़ी से बाहर निकाला गया। स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी गई। थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गाड़ी को गड्ढे से निकालने का प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। बता दें कि इस घटना के बाद परिजनों को सूचना दी गई है। भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा इस घटना के बाद शोक व्यक्त किया गया है। दरौंदा थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता की गाड़ी पलटने के बाद उनकी दुर्घटना में मौत हो गई है। उनको शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।