Drishyamindia

हरियाणा में बिहार बीजेपी कोर कमेटी की बैठक:संगठन की मजबूती और सीटों के बंटवारे पर चर्चा; विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर बनी रणनीति

Advertisement

हरियाणा के सूरजकुंड में बिहार बीजेपी कोर कमेटी की बैठक आज दूसरा दिन है। मीटिंग में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल संतोष, प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत पार्टी के सीनियर नेता मौजूद हैं। पहले दिन 2025 में विधानसभा चुनाव को लेकर प्राथमिक स्तर पर रणनीति तैयार की गई है। सीटों के बंटवारे, प्रत्याशी के चयन, प्रचार, स्टार प्रचारक सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान रालोजपा नेता पशुपति पारस की भूमिका पर भी चर्चा हुई। संगठन की मजबूती और प्रचार अभियान पर चर्चा सूत्रों की मानें तो बिहार चुनाव में रणनीति को लेकर सभी सदस्यों की ओर से सुझाव दिया गया। सुझावों पर विचार-विमर्श कर उसे अंतिम रूप दिया जाएगा। चुनावी साल में इसे लागू किया जाएगा। बीजेपी की कोशिश है कि विधानसभा चुनाव से पहले अपनी रणनीति को अंतिम रूप दिया जाए। इसमें संगठन को मजबूत करने, राज्य में अलग-अलग कार्यक्रम और सम्मेलन कराने, बड़े नेताओं के दौरे, सहयोगियों के साथ बेहतर समन्वय जैसे मुद्दे शामिल हैं। सीटों का बंटवारा कैसे हो, प्रचार अभियान कैसे किया जाएगा। इन सभी मुद्दों पर मीटिंग में चर्चा हुई है। एनडीए के घटक दल एक साथ कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे अगले साल मकर संक्रांति के बाद एनडीए के सभी घटक दल बूथ स्तर, पंचायत स्तर, मंडल से लेकर जिला स्तर पर एक साथ हर जिला में कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे। जिसमें सभी घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष एक साथ मौजूद रहेंगे। इस मुद्दे पर भी मीटिंग में चर्चा हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े