संभल के धीमर खेड़ी गांव में बदमाशों ने गन पॉइंट पर परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की। बदमाश घर से ₹36,000 रुपए नगद और सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित परिवार से बातचीत कर जानकारी जुटाई। रात करीब 1 बजे चार हथियारबंद बदमाश घर में घुसे। उन्होंने गृह स्वामी अनीस अहमद, उनकी पत्नी नाजमा, साली आसमा और उनके दो बच्चों को गन पॉइंट पर लेकर जान से मारने की धमकी दी। बदमाशों ने घर में रखे ₹36,000 नगद और सोने-चांदी के जेवर लूट लिए। लूटपाट के बाद बदमाशों ने सभी को कमरे में बंद कर दिया और फरार हो गए। अनीस की साली आसमा, मुरादाबाद के ग्वालखेड़ा गांव की ग्राम प्रधान हैं। बदमाशों ने उनके कानों से सोने के कुंडल भी लूट लिए। पुलिस ने की कार्रवाई घटना की जानकारी पर सीओ संभल अनुज चौधरी और थाना प्रभारी मोहित काजला मौके पर पहुंचे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घटना की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस जल्द ही बदमाशों को पकड़ने का दावा कर रही है।