रामपुर के एक युवक का शव संदिग्ध हालात में पेड़ से लटका मिला। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना पड़ोसी जनपद मुरादाबाद के खबरिया अव्वल गांव में हुई। मृतक युवक, ओमप्रकाश (25), कल से लापता था। परिजनों ने हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया है, जबकि इलाके में प्रेम प्रसंग का मामला चर्चा में है। क्या है मामला सोमवार सुबह मुरादाबाद के खबरिया अव्वल गांव में यूकेलिप्टस के खेत में एक शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव की पहचान रामपुर के थाना सैफनी क्षेत्र के ललवारा गांव निवासी ओमप्रकाश पुत्र राजाराम के रूप में की। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। 25 दिन पहले जयपुर जाने की बात कही थी परिजनों के अनुसार, ओमप्रकाश 25 दिन पहले जयपुर में टेंट का काम करने की बात कहकर गया था। तीन दिन पहले वह अपनी बहन रामकली के घर (खबरिया अव्वल) आया था। कल शाम करीब 4 बजे वह बैग लेकर निकला, लेकिन उसके बाद से उससे संपर्क नहीं हो पाया। प्रेम प्रसंग की है चर्चा गांव में ओमप्रकाश का एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के परिजनों ने 16 दिसंबर को अंतरजातीय संबंध के कारण पुलिस में शिकायत की थी। बाद में गांव में पंचायत हुई और सुलह करा दी गई थी। पुलिस जांच में जुटी पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों ने आशंका जताई है कि यह हत्या का मामला है। शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए पेड़ से लटकाया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।