बहराइच जिले के रानीपुर इलाके में स्थित एक गांव में, पड़ोसी युवक द्वारा एक महिला से छेड़खानी किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता के विरोध पर युवक वहां से चला गया, लेकिन महिला ने इसके बाद जहरीला पदार्थ खा लिया। महिला की हालत बिगड़ने पर उसे परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे घर भेज दिया। महिला ने छेड़खानी का किया विरोध मामला 17 तारीख का है, जब महिला का पति घर से बाहर था। इस दौरान पड़ोस में रहने वाला युवक राकेश, जो महिला की बेटी को ट्यूशन पढ़ाता था, महिला से छेड़खानी करने लगा। महिला ने युवक का विरोध किया, जिसके बाद वह वहां से चला गया। महिला ने जहरीला पदार्थ खाया महिला के विरोध के बाद युवक वहां से जाने लगा, लेकिन कुछ समय बाद महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जब तक महिला के पति घर पहुंचते, तब तक महिला की हालत बिगड़ चुकी थी। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे उपचार के बाद घर भेज दिया। पुलिस ने दर्ज किया मामला पीड़िता के परिजनों ने रानीपुर थाना में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी युवक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।