Drishyamindia

सीतापुर में ट्रक की टक्कर से छात्र की मौत:कोचिंग जाते समय हआ हादसा, ट्रक चालक की तलाश जारी

Advertisement

सीतापुर में तेज रफ्तार एक ट्रक ने कोचिंग जा रहे छात्र को रौंद दिया। इस हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। साइकिल से जा रहा था कोचिंग घटना इमलिया सुल्तानपुर थाना इलाके की है। यहां थाना क्षेत्र के ग्राम कबीरपुर निवासी अभय मिश्रा उम्र 13 वर्ष सुबह कोचिंग के लिए साइकिल से जा रहा था। जानकारी के अनुसार काजी कमालपुर इलाके से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने थाना क्षेत्र के शुक्ला मार्केट के पास कोचिंग से पहले ही ट्रक ने साइकिल सवार छात्रा को टक्कर मारते हुए आगे निकल गया। वाहक चालक मौके से फरार स्थानीय लोगों ने सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे में शामिल वाहन ट्रक संख्या यूपी 70 GT 1011 हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में छात्र को इलाज के लिए सीएचसी भिजवाया, जहां डॉक्टरों से मृत घोषित कर दिया। ट्रक की तलाश जारी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हादसे में शामिल वाहन ट्रक की तलाश की जा रही है क्योंकि चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया है। वहीं छात्र की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े