Drishyamindia

गोरखपुर में बंदरों का आतंक, युवक की काटी नाक:15 दिनों से पूरे इलाके में दहशत, स्कूल जाने से भी डर रहे बच्चे

Advertisement

गोरखपुर में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। जंगल से आने वाले छह-सात बंदरों का झुंड पिछले 15 दिनों से गांव में उत्पात मचा रहा है। रविवार को एक बंदर ने सुरेंद्र कुमार नामक युवक पर हमला कर उसकी नाक काट ली। मामला हरपुर बुदहट इलाके के रघुनाथपुर टोला सुरवलिया का है। घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित, ग्रामीणों में खौफ
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मिथिलेश गुप्ता ने बताया कि बंदरों के डर से बच्चे स्कूल जाने से बच रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय रनियापुर के कई बच्चे घर से बाहर निकलने से भी डरते हैं, क्योंकि रास्ते में बंदर उनके बैग और अन्य सामान छीन लेते हैं। रविवार को कई ग्रामीण बने निशाना
रविवार को बंदरों ने गांव के कई लोगों पर हमला किया। सुरेंद्र कुमार की नाक काटने के अलावा, रणविजय, दीनानाथ, रामराज, राजू और हेमंत कुमार पर भी हमला हुआ। हालांकि, इनमें से किसी को गंभीर चोट नहीं आई। ग्रामीणों ने बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए एसडीएम सहजनवां और वन विभाग से शिकायत की है। भोजन की तलाश में आक्रामक हो रहे बंदर
चिड़ियाघर के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि बंदर अक्सर भोजन की तलाश में इंसानों के पास आते हैं। जब उन्हें भोजन नहीं मिलता, तो वे आक्रामक हो जाते हैं। आत्मरक्षा और अपने क्षेत्र की सुरक्षा के लिए भी वे हमला कर सकते हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की अपील की है। बंदरों के लगातार हमलों से गांव में भय का माहौल है, और बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी दहशत में हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े