Drishyamindia

Champions Trophy: इस दिन होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला, जानें दोनों टीमों के आंकड़े

Advertisement

लंबे इंतजार के बाद आईसीसी कभी भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी कर सकता है। ये टूर्नामेंट अगले साल फरवरी-मार्च में खेला जाएगा। वहीं इसकी मेजबानी पाकिस्तान करने जा रहा है हालांकि, ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल से खेला जाएगा। वहीं भारत के मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा सकते हैं। लेकिन इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी के रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं। 
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे सफल टीमें भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम हैं। दोनों टीमों ने 2-2 बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड भारत के नाम है। इसके बाद वेस्टइंडीज का नंबर आता है तो तीसरे नंबर पर इंग्लैंड है जिसने सबसे ज्यादा मैच जीते हैं। 
भारत-21
वेस्टइंडीज-18
इंग्लैंड- 17
श्रीलंका- 15
ऑस्ट्रेलिया-15
पाकिस्तान-14
न्यूजीलैंड- 13
दक्षिण अफ्रीका-13
बांग्लादेश- 2
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में 8 टीमों के बीच खेली गई थी। उसमें 15 मैच खेले गए थे, लेकिन नॉकआउट स्टेज से पहले ग्रुप मैच में ऑस्ट्रेलिया बुरी तरह से हार गया और बाहर हो गया। ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैच खेले, जिसमें दो मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। एक मैच इंग्लैंड के खिलाफ था और ऑस्ट्रेलिया ये मैच हार गया। बांग्लादेश की टीम भी ऑस्ट्रेलिया के ग्रुप में थी। बांग्लादेश ग्रुप स्टेज में खेले गए तीन मैचों में से एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। एक मैच में बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा और एक मैच बांग्लादेश जीतने में सफल रहा। जिसके चलते बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई। 
भारत vs पाकिस्तान हेड टू हेड
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक पांच मैच खेले गए हैं। इन मैचों में पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है। इन पांच मैचों में पाकिस्तान ने तीन तो भारत ने दो मैच अपने नाम किए हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े