दरभंगा के बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल बाजार के समीप शेखपुरा में बीती रात एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर सुपौल बाजार के शिवाजी नगर से शेखपुरा पहुंचे परिजनों ने गंभीर स्थिति में अचेत पड़े युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिरौल में भर्ती कराया। स्वास्थ केंद्र के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत युवक सुपौल बाजार के शिवाजी नगर निवासी अशोक पोद्दार का 30 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार पोद्दार है। मृतक के भाई रंजन पोद्दार ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद राजीव शिवाजी नगर स्थित अपने घर से शेखपुरा होते हुए सुपौल बाजार के भगवती स्थान की ओर जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुई। रंजन पोद्दार ने बताया कि उनके भाई की हत्या की गई है। यदि यह सड़क दुर्घटना होती तो लोगों को पता चल जाता और वहां ऐसा कुछ नहीं मिला। जब उन्हें शेखपुरा के कुछ स्थानीय लोगों ने फोन कर भाई के बेहोश होने की सूचना दी, तो वे वहां पहुंचे। शेखपुरा में डीलर के घर के समीप बालू पर उनके भाई का शव पड़ा था। घटना की सूचना मिलने के बाद बिरौल थाना की पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद मृत युवक का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। मृतक की मां शोभा देवी और पत्नी नेहा देवी का रो रो कर बुरा हाल है।