Drishyamindia

नेशनल मेंस हैंडबॉल चैंपियनशिप में बेगूसराय के 3 खिलाड़ी शामिल:केरल रवाना हुई बिहार की 18 सदस्यीय टीम, 26 से 29 दिसंबर तक आयोजन

Advertisement

केरल में 26 से 29 दिसंबर तक आयोजित होने वाले 53 वीं सीनियर पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार की 18 सदस्यीय टीम पटना जंक्शन से रवाना हुआ। इसमें बेगूसराय के भी तीन खिलाड़ी शामिल हैं। हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ बेगूसराय के सचिव बाबुल कुमार ने बताया कि बेगूसराय से शिवा कुमार, डब्लू कुमार और मिराजुल का चयन हुआ है। हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष विधायक कुंदन कुमार और बिहार के सचिव राणा प्रताप सिंह ने टीम के रवाना होने पर शुभकामनाएं दी। बिहार की टीम में तौसीफ (नवादा), आर्यन (नवादा), राइद्धम (नवादा), शिवा (बेगूसराय), मिराजुल (बेगूसराय), डबलू (बेगूसराय), अभिषेक (भोजपुर), महाशंकर (भोजपुर), सुमित (भोजपुर), राजू ठाकुर (भोजपुर), राहुल (पूर्णिया), अमित कुमार (एकलव्य), हिमांशु (गया), ऋतिक (औरंगाबाद), अमन (मुंगेर), अभिषेक (पटना), मोनू (पटना) एवं मुकेश कुमार (सिवान) शामिल है। सीनियर पुरुष बिहार टीम का चयन आरा (भोजपुर) महराजा मैदान में किया गया। जहां 82 खिलाड़ी पहुंचे, उसमें से 18 खिलाड़ी का चयन किया गया। बेगूसराय जिला उपाध्यक्ष सुमित सन्नी, संयुक्त सचिव रुपेश कुमार एवं कोषाध्यक्ष श्रद्धा कुमारी ने तीनों खिलाड़ियों को केरल के लिए रवाना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े