Drishyamindia

90 छात्रों को प्रिंसिपल के आदेश से किया लॉक:आदित्यपुर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का मामला, प्रिंसिपल बोले- आइसोलेट किया गया था

Advertisement

सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल में रह रहे 90 छात्रों को प्रिंसिपल के आदेश पर हॉस्टल में ही बंद कर दिया गया। छात्रों का आरोप है कि प्रिंसिपल द्वारा फ्रेशर पार्टी के लिए जबरन पैसे मांगे जा रहे थे। नहीं देने पर उन्हें आतंकवादी और गुंडा कहा गया। साथ ही करियर तबाह कर देने की धमकी दी गई। छात्रों ने आरोप लगाया कि बंधक बनाए जाने के कारण कई छात्र बीमार भी पड़ गए। मगर प्रिंसिपल का दिल नहीं पसीजा। इसे लेकर सोशल मीडिया का सहारा लिया और न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद पुलिस महकमा हरकत में आया और हॉस्टल पहुंचकर छात्रों को निकाला। प्रिंसिपल ने आरोपों से किया इन्कार इधर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर श्रीकांत प्रसाद ने सारे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए हॉस्टल के छात्रों पर ही गुंडागर्दी का आरोप मढ़ दिया। उन्होंने बताया कि हॉस्टल के छात्र नहीं चाहते थे कि किसी तरह के भी कार्यक्रम में बाहर रहकर पढ़ाई कर रहे छात्रों को सम्मिलित किया जाए। हमने ऐसा करने से उन्हें मना कर दिया। इसके बाद किसी हंगामा की आशंका को देखते हुए छात्रों को आइसोलेट कराया गया। मगर छात्रों ने पुलिस बुलाकर मामले को दूसरा रंग दे दिया। वहीं छात्रों ने प्रिंसिपल द्वारा दिए गए धमकी से संबंधित ऑडियो की बात कही। प्रिंसिपल ने इसे एडिटेड ऑडियो बताकर पल्ला झाड़ लिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े