जमुई के झाझा थाना अंतर्गत केनुआटांड गांव के रहने वाले ट्रक चालक वीरेंद्र सिंह की संदिग्ध हालत में गोवा में मौत हो गई। जिसका शव सोमवार को उसके गांव पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक ट्रक चालक की पहचान जमुई के झाझा थाना अंतर्गत केनुआटांड गांव निवासी ट्रक चालक (48) वीरेंद्र सिंह के रूप में की गई है। मृतक ट्रक चालक के परिजनों ने बताया कि वह ट्रक चालक थे और वह बीते कई सालों से गोवा में ट्रक चलाते थे। 7 दिसंबर को वह इलाहाबाद रोड लाइंस के ट्रक में वापसी से माल लेकर गोवा गए थे, जो अपने ही ट्रक में बेहोशी अवस्था में पाया गया। जिसे स्थानीय व सहयोगी की सहायता से उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया था। डॉक्टर ने किया मृत घोषित जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। संदिग्ध हालत में ट्रक चालक की मौत के बाद मृतक के परिजन ने पूरे मामले की जांच करने की मांग की है। बताया जाता है कि मृतक ट्रक चालक का तीन बेटी और एक बेटा है। ट्रक चालक अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ था। जिसकी मौत होने से परिजनों के सामने आर्थिक संकट भी सामने गहरा गया है। घटना की जानकारी के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार से मिल कर हर संभव मदद का भरोसा दिया है। झझा थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि एक ट्रक चालक की मौत गोवा में हुई है। उनके संवेदना मृतक के परिजनों के साथ है। जरूरत पड़ी तो जो भी मदद होगा, किया जाएगा।