कैमूर में JDU नेता रत्नेश सदा के बयान, “महाराष्ट्र वाला खेल बिहार में नहीं होने दिया जाएगा, एक बिहारी सौ पर भारी” पर NDA गठबंधन की मोहनिया विधायक संगीता कुमारी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। संगीता कुमारी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA गठबंधन पूरी मजबूती से काम कर रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा, ‘सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को नेता मानकर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया है। इस तरह की टिप्पणी करना गलत है और बेबुनियाद बातें करने से बचना चाहिए।’ NDA में नहीं है कोई कंफ्यूजन संगीता कुमारी ने रत्नेश सदा के बयान को खारिज करते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन में किसी तरह का भ्रम नहीं है। उन्होंने कहा, “गठबंधन के नेता और कार्यकर्ता विकास कार्यों को लेकर एकजुट हैं। बिहार में कानून व्यवस्था बेहतर है और जनता नीतीश कुमार के नेतृत्व से खुश है। 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए की स्थिति मजबूत रहेगी।” तेजस्वी यादव के वादों पर तंज महिलाओं को ₹2500 प्रतिमाह देने के तेजस्वी यादव के वादे पर प्रतिक्रिया देते हुए संगीता कुमारी ने कहा, “तेजस्वी यादव को पहले अपने पुराने कार्यकाल का हिसाब देना चाहिए। वे सत्रह महीने तक सरकार में रहे, लेकिन कुछ भी ठोस नहीं कर सके। सात विभाग उनके पास थे, लेकिन उनमें भी कोई सुधार नहीं हुआ। उनकी यह घोषणा केवल ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने’ जैसी है।” “मुख्यमंत्री की क्षमता पर सवाल न उठाएं” संगीता कुमारी ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री की क्षमता पर कटाक्ष न करें। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाने से पहले तेजस्वी यादव को अपने कार्यकाल का आत्मनिरीक्षण करना चाहिए। बिहार की जनता अब विकास और स्थिरता चाहती है, और एनडीए उसे प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।” सियासत की गर्मी बढ़ी रत्नेश सदा और संगीता कुमारी के बयानों के बाद बिहार में राजनीतिक चर्चा तेज हो गई है। दोनों नेताओं के बयान यह साफ करते हैं कि आगामी 2025 विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और हर दल अपनी स्थिति मजबूत करने में जुटा है। बिहार में सत्ता की राह अब विकास और जनता के विश्वास पर निर्भर होगी।