Drishyamindia

बीड़ी बनाने वाली महिला के सिम से भेजा मैसेज:मुंबई में ब्लास्ट और मोदी को मारने की दी धमकी, महिला बोली- सिम खो गया था

Advertisement

7 दिसंबर 2024 को मुंबई के वर्ली स्थित पुलिस कंट्रोल रूम को एक मोबाइल नंबर से वाट्सएप मैसेज मिला। इस मैसेज में झारखंड के धनबाद और मुंबई में बम ब्लास्ट करने की चेतावनी दी गई थी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निशाना बनाने की धमकी दी गई थी। जिस मोबाइल नंबर से मैसेज भेजा गया, वह झारखंड के देवघर के लालगढ़ निवासी हसीना जैतून बीबी के नाम से रजिस्टर्ड है। यह जानकारी पूर्व-मध्य रेलवे के आरपीएफ आइजी सह मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने झारखंड पुलिस मुख्यालय को दी है। वहीं झारखंड पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से कार्रवाई करने और निगरानी रखने का निर्देश दिया है। मोबाइल नंबर जिस महिला के नाम से रजिस्टर्ड है, उसे तलाशते हुए दैनिक भास्कर मधुपुर थाना क्षेत्र के लालगढ़ स्थित महिला के घर पहुंची और उसका बैकग्राउंड खंगाला। बीड़ी बना कर गुजारा करती है हसीना जैतून बीबी हसीना जैतून बीबी को तलाश करते हुए जब रिपोर्टर जब उसके घर पहुंचा तो वह महिला घर में बीड़ी बनाती नजर आई। पूछने पर कहा कि मुझे इस बात कोई जानकारी नहीं है कि उसके नाम से जो सिम है उसका ऐसा इस्तेमाल किया गया है। उसने बताया कि उसके बेटे ने इनके वोटर आईडी कार्ड पर साल 2018 में सिम लिया था। वह सिम कुछ दिन बाद खो गया। हमें उतनी जानकारी है नहीं हमने सिम बंद नहीं कराया। अब अखबार से पता चला है कि उस नंबर का इस तरह इस्तेमाल किया गया है। महिला काफी डरी हुई है। वहीं उसके पति मो हफीजुल्ला ने कहा कि अगर पुलिस इस मामले में पूछताछ करती है तो जो सच है वह हम बताने को तैयार हैं। वहीं हसीना जैतून बीबी ने कहा कि हम एक छोटी सी कुरकुरे बिस्किट अंडा की दुकान चलाते हैं। वहीं साथ में बीड़ी भी बनाते हैं। दिन भर में 500 बीड़ी बनाती है तो 50 रुपए उसे मिलता है। इसी से हमारा गुजारा चलता है। वह कहती है कि हमारे यहां रहने को घर नहीं है। कोई सरकारी सुविधा भी नहीं है। अखबार में छपी खबर तो मिली जानकारी लालगढ़ बारा पंचायत के मुखिया मिंटू सेख ने कहा बीड़ी बनाकर गुजारा करने वाली महिला क्या ही कर सकती है। खोए हुए सिम का गलत इस्तेमाल किया गया है। हमें यह जानकारी मीडिया में आई खबर से हुई। मुखिया कहते हैं कि जानकारी नहीं होने का परिणाम है कि आज परिवार डरा हुआ है। वह कहते हैं महिला बिल्कुल निर्दोष है। मुखिया मिंटू सेख ने कहा कि जो व्यक्ति इस तरह का काम कर रहा है, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। हम हर पूछताछ के लिए तैयार वहीं बातचीत के क्रम में हसीना जैतून बीवी के पति मोहम्मद हफीजुल्ला ने कहा यह सिम हमारी पत्नी के नाम से साल 2018 में ली गई थी। वह खो गया था। जिसके बाद इन्होंने दूसरा सिम ले लिया। अब धमकी देने की खबर को जब अखबारों में छापा सुना तो भयभीत हो गए हैं। हम लोग मजदूरी कर गुजारा करने वाले लोग। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस इस मामले में जहां कहीं हमको ले जाए, जो पूछना चाहे। हम इसमें पूरी तरह सहयोग करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े