Drishyamindia

सुल्तानपुर में करंट की चपेट में आकर किसान की मौत:घर से मुकदमे की पैरवी के लिए निकला था, खम्भे के अर्थिंग वायर से हादसा

Advertisement

सुल्तानपुर में करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। किसान युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम में भेजकर मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना चांदा कोतवाली क्षेत्र के मल्हीपुर गांव की है। सोमवार को चांदा कोतवाली क्षेत्र के मल्हीपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक किसान पोल पर उतर रहे करंट की चपेट में आ गया और उसकी जान चली गयी। जानकारी के मुताबिक गांव निवासी दयाशंकर पुत्र मक्खुराम निषाद उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी मल्हीपुर थाना चांदा जनपद सुलतानपुर जो अपने घर से लम्भुआ मुकदमे के सिलसिले में जा रहे थे। तभी रास्ते में खेत के नजदीक बिजली के खम्भे में लगे अर्थिंग वायर जो नीचे जमीन में लटका हुआ था उसमे बिजली उतर रही थी उसी के चपेट में आ गये। गांव वालों ने उन्हें पड़ा देखा तो उसकी सुचना परिजनों को दिया। मौके पर परिजन पहुंचे तो किसान को मृत हालत में पड़े देखा। परिवार वाले दया शंकर निषाद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने दया शंकर को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर चांदा पुलिस ने पहुंचकर लिखा पढ़ी शुरू कर दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े