Drishyamindia

हाथरस में अलीगढ़ मंडलायुक्त ने की बैठक:कहा- 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहा कोई भी युवा वोटर बनने से न छूटे

Advertisement

हाथरस में आज अलीगढ़ मंडलायुक्त चैत्रा वी की अध्यक्षता में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। इससे पहले कलेक्ट्रेट आगमन पर मंडलायुक्त को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई।जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने उनका बुके भेंट कर स्वागत किया। बैठक में मंडलायुक्त ने अधिकारियों से दावा और आपत्तियों के संबंध में प्राप्त फार्मों पर की गई कार्यवाही के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की। साथ ही जिले में विधान सभावार मतदेय स्थल, मतदान केन्द्र, बीएलओ एवं सुपरवाईजरों की तैनाती, विधानसभावार जनपद की कुल जनसंख्या, कुल मतदाताओं की संख्या, 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या, जेण्डर रेशियों, ईपी रेशियो, दिव्यांग मतदाताओं आदि की समीक्षा की। उन्होंने सभी आरओ0/एआरओ को सम्पूर्ण पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान प्राप्त फार्म 6, 7,8 की जांच करने और बीएलओ द्वारा अपलोड की जा रही आख्या का भी सत्यापन करने के निर्देश दिए। दावों/आपत्तियों के अंतर्गत प्राप्त फार्मों की गुणवत्ता सुनिश्चित किये जाने हेतु भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए। जिससे कि मतदाता सूची की गुणवत्ता और शुचिता को सुनिश्चित किया जा सके। संशोधन हेतु जो फार्म प्राप्त हो रहे हैं, उनका विशेष प्राथमिकता के आधार पर संशोधित कर ऑनलाइन दर्ज करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची की शुचिता को सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि हमारी मतदाता सूची जितनी शुद्ध होगी, उतने ही अच्छे एवं पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न कराया जा सकता है। 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहा कोई भी युवा वोटर बनने से न छूटने पाए।मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि पुनरीक्षण कार्य में वोटर का नाम जोड़ने के साथ साथ शिफ्टेड एवं मृतक या फर्जी मतदाताओं के नाम हटाने पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि नये मतदाता अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाने हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस मौके पर जिलाधिकारी राहुल पांडे, अपर जिलाधिकारी डॉ. बसंत अग्रवाल, जिले के सभी उप जिलाधिकारी, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, प्रभारी अधिकारी निर्वाचन, जिला विद्यालय निरीक्षक, सभी तहसीलदार/एआरओ, खण्ड विकास अधिकारी, सहायक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े