अवैध निर्माण के खिलाफ विकास प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार चल रही है। सोमवार को वीडीए की टीम एक शिकायत पर शिवपुर वार्ड के कोइराजपुर इलाके में पहुंची। वहां पर लगभग चार बीघा में छोटे-बड़े प्लॉट काटे गए थे। प्लाटिंग बिना लेआउट के की गई थी। वीडीए की टीम ने प्लाटिंग करने वाला का पता लगाने की कोशिश की लेकिन कोई कालोनाइजर सामने नहीं आया। जोनल अधिकारी गौरव सिंह के आदेश पर प्रवर्तन की टीम ने बुलडोजर से अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। जोनल अधिकारी ने बताया कि यहां छोटे बड़े 30 से अधिक प्लॉट काटे गए थे। 2 से 3 फीट तक बाउंड्री की गई थी। वीडीए से नक्शा पास कराये बिना प्लाटिंग चल रही थी। आमजन का हो रहा नुकसान विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने कहा कि अवैध प्लाटिंग के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से आमजन का ही नुकसान हो रहा है। उपाध्यक्ष ने पब्लिक से अपील की है कि जब भी कोई मकान, जमीन या फ्लैट खरीदें तो यह सुनिश्चित कर लें कि उसका नक्शा वीडीए से पास है या नहीं। नक्शा पास नहीं होगा तो निर्माण ध्वस्त कर दिया जाएगा। बिल्डर और प्लाटिंग करने वाले अपनी कमाई करके चले जाते हैं और परेशान आम जनमानस को होना पड़ता है।