बिहार कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश और प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने सोमवार को सदाकत आश्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाया। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने पूरे बिहार के सभी जिलों में संविधान मार्च निकालने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि संसद का हाल में संपन्न हुआ सत्र मैने आज तक नहीं देखा। गृह मंत्री अमित शाह के अंबेडकर पर दिए गए बयान से न केवल इंडिया गठबंधन बल्कि सिविल सोसाइटी के लोग भी नाराज है। पूरे राज्य में गृह मंत्री के खिलाफ जारी रहेगा आंदोलन एक राजनीतिक साजिश के तहत बीजेपी के लोग हमारे लोगों को रोकने में लग गए हैं। बीजेपी की तरफ से अपने सांसद पर धक्का देने के लिए फर्जी एफआईआर करवा दिया। पूरे राज्य में गृह मंत्री के बयान पर आंदोलन जारी रहेगा। अंबेडकर का अपमान कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। साजिश के तहत अमित शाह ने दिया बयान वहीं, कांग्रेस बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश ने कहा कि अंबेडकर का मामला पहली बार आया है। गांधी,नेहरू पटेल पर भी कई बार बीजेपी ने किया हमला किया है। संविधान का 75वा वर्ष मना रहे। लेकिन बीजेपी लगातार संविधान पर हमला कर रही है। हमले में संसद का इस्तेमाल किया गया। कायदे से राज्यसभा में पीएम मोदी या जे पी नड्डा को जवाब देना चाहिए था। लेकिन साजिश के तहत अमित शाह से जवाब दिलवाया गया। यह डॉ. राजेंद्र प्रसाद समेत आजादी की लड़ाई लड़नेवाले लोगो का भी अपमान है। कांग्रेस बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि संसद की धक्का मुक्की की घटना का सीसीटीवी जारी किया जाए तो घटना की सत्यता सामने आ जाएगी।